श्याेपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर बैठक करते बालापुरा यूथ कमेटी के मेंबर।
दिवंगत समाजसेवी शहादत अली गौरी की पुण्य स्मृति में बालापुरा यूथ कमेटी द्वारा 11 अक्टूबर रविवार को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर काे लेकर शुक्रवार काे कमेटी की बैठक हुई। इसमें शिविर के आयाेजन काे लेकर तैयारी की समीक्षा की गई। पुष्षाश्री फाउंडेशन, स्वः मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास, राष्ट्रभक्त युवा संगठन इस शिविर में सहयोग करेंगे।
शहर के नयापुरा गैस एजेंसी राेड पर यह शिविर सुबह 8.30 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 2 बजे तक चलेगा। आयोजन संस्था के रिफाकत गौरी ने बताया कि शिविर की तैयारी कर ली है। हमारा लक्ष्य 100 यूनिट रक्तदान कराने का है। इसके लिए रक्तदाताओं से सहमति लेकर सूची बना ली है।
इस बैठक में डॉ. यूनिस अली नकवी, एडवोकेट नकुल जैन, राष्ट्र भक्त युवा संगठन जिलाध्यक्ष संजय मंगल, इरशाद बालापुरा, माैलाना हनीश खान, अफसर खान, मोहिन खान, साहिल खान, मुस्ताक गौरी, याकूब ,जुम्मा, इंसाफ, ताहीर आदि कमेटी सदस्य मौजूद रहे।