52 days later, only 45 out of 1000 people tested for new patient population less than 100 | 52 दिन बाद 100 से कम हुए नए मरीज आबादी पर 1000 लोगों में सिर्फ 45 का ही कोविड टेस्ट

52 days later, only 45 out of 1000 people tested for new patient population less than 100 | 52 दिन बाद 100 से कम हुए नए मरीज आबादी पर 1000 लोगों में सिर्फ 45 का ही कोविड टेस्ट


जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 19 अगस्त के बाद दो अंकों में आए नए पॉजिटिव, 90 प्रतिशत हो रहे स्वस्थ

20 अगस्त से 10 अक्टूबर के इन 52 दिनों में कोरोना के रोज मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या तीन अंकों में ही रही, रविवार को 95 पाॅजिटिव मिलने के साथ यह संभावना जताई जा रही है कि इसमें और कमी आएगी। हालाँकि 20 अगस्त के पहले भी 31 जुलाई, 14 और 15 अगस्त को 100 से अधिक नए मरीज मिले थे, लेकिन तीन अंकों की निरंतरता 20 अगस्त के बाद ही आई। प्रशासन ने अब जिले की आबादी के हिसाब से की जा रही कोविड टेस्टिंग का प्रतिशत भी आँकना शुरू कर दिया है, इसके अनुसार रविवार शाम तक जिले में 1000 लोगों में सिर्फ 45 की ही जाँच हो सकी है। जिले की आबादी 2786311 है जिसमें अभी तक मात्र 126323 टेस्ट ही हुए हैं।

सितंबर में सबसे ज्यादा मरीज

अगस्त और सितंबर माह में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। अगस्त माह में इनकी संख्या 2930 थी तो सितंबर में 5791 मरीज मिले। इनमें सितंबर के 11 दिन तो 200 से ज्यादा मरीज मिले जिनमें सर्वाधिक 251 मरीजों की संख्या 20 सितंबर को थी। 25 सितंबर से नए मरीजों की संख्या में कमी आना शुरू हुई, जो कि अब दो अंकों में पहुँच गई है। 19 अगस्त को नए संक्रमितों की संख्या 85 थी उसके बाद अब 52 दिन बाद इनकी संख्या 100 से कम हुई है।

टेस्ट कम तो मरीज भी | जिले में आबादी के हिसाब से टेस्टिंग की कमी पर भी चर्चा हो रही है। यहाँ प्रति हजार मात्र 45 लोगों की जाँच से कोविड के ज्यादा से ज्यादा मरीजों का पता लगाया जाना मुश्किल माना जा रहा है। वर्तमान में तो सैंपलिंग पर और कसावट लाई गई है, फीवर क्लीनिक में भी बहुत जरूरी होने पर ही टेस्ट करने के मौखिक निर्देश हैं, वहीं पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट के प्रतिदिन के जो आँकड़े दिए जा रहे थे वे कुछ दिनों से नहीं बताए जा रहे हैं। अहमदाबाद की निजी लैब सुप्राटेक या मेडिकल में भेजे जाने वाले सैंपलों की संख्या पर भी पर्देदारी कर दी गई है। प्रशासन ने रविवार को जाँच के लिए भेजे गए कुल सैंपलों की संख्या 1319 बताई है, लेकिन ये कहाँ भेजे गए अब यह नहीं बताया जा रहा है।



Source link