श्योपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लोगों के द्वारा मास्क नहीं पहनने पर नपा ने रविवार को शहर के अंदर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान नपा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मुंह पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही जुर्माना राजस्व वसूल किया। शहर के जय स्तंभ पर नपा कर्मचारियों की टीम ने लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरुक किया और उनके चालान काटे। इसके बाद टीम मैन बाजार में पहुंची।
यहां लोगों के द्वारा मास्क नहीं पहनने पर उनके चालान काटे और उनसे जुर्माना राजस्व वसूल किया। वहीं शहर के बड़ौदा रोड, शिवपुरी रोड, पाली रोड, सलापुरा, बंजारा डैम क्षेत्र में भी नपा की टीमों ने पहुंचकर लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माना राजस्व वसूल किया। इस दौरान करीब शहर में 25 लोगों के चालान काटकर उनसे 2 हजार 500 रुपए जुर्माना राजस्व वसूल किया। साथ ही उन्हें दो-दो मास्क का वितरण भी किया गया।