Four people died in the city, including a father returning home with his daughter | शहर में चार जगह हादसे, बेटी के साथ घर लौट रहे पिता सहित 4 लोगों की मौत

Four people died in the city, including a father returning home with his daughter | शहर में चार जगह हादसे, बेटी के साथ घर लौट रहे पिता सहित 4 लोगों की मौत


ग्वालियर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में चार जगह हुए सड़क हादसों में बेटी के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे निजी कंपनी के सुपरवाइजर संदीप रजक (48)सहित चार लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कंपनी बाग रोड मुरार निवासी संदीप को 15 अक्टूबर को शहर से बाहर जाना था। इसके चलते वह बाइक से बेटी के साथ खरीदारी करने बाजार गए थे। रात करीब 9 बजे वह घर वापस लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। हादसे में बेटी को चोट नहीं आई।

ट्रक हाईवे पर पलटा, चालक की मौत: ग्वालियर शिवपुरी हाईवे पर रेहट के पास बीती रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। इससे जगजीवन उर्फ जग्गू पुत्र नाहर जाट निवासी करनाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उधर, पिंटो पार्क निवासी अशरफ का 7 वर्षीय बेटा वाहिद शनिवार रात अपनी मां के साथ बाजार जा रहा था तभी लोडिंग एमपी07 एल 5634 के चालक ने उसे टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने वाहिद को अस्पताल भिजवाया।

जहां उसकी मौत हो गई। चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। लोडिंग संदीप रावत निवासी आदर्श नगर के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसी तरह ठेकेदार से रुपए लेने जा रहे मजदूर सतेंद्र सिंह निवासी मालनपुर को भिंड रोड पर लोडिंग एमपी07 एल 6255 ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।



Source link