शिवपुरी22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सतनवाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री।
- तीन मिनट में 10 बार कहा- हां, मैं भूखा नंगा हूं
- करैरा के करही में सभा में उप चुनाव के दौरान पहली बार सोनचिरैया मुद्दा उठा, मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को करैरा विधानसभा के करही और पोहरी के सतनवाड़ा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। करैरा के करही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यह चुनाव भाजपा के मान-सम्मान और कार्यकर्ताओं की शान का है।
उन्होंने पूछा कि ईमानदारी से बताओ कि शिवराज को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए कि नहीं। लोगों ने हां में जवाब दिया तो शिवराज सिंह बोले कि मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा, तब ये (जसमंत जाटव) विधायक बनेगा। ये (विधायक) नहीं बना तो अपन तो गए। झोला टांगकर फिर से जिंदाबाद-जिंदाबाद, काम शुरू कर देंगे। अपने को क्या फर्क पड़ता है।
करही की सभा में चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार सोनचिरैया अभयारण्य का मुद्दा उठा। खुद भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव ने कहा कि यहां का सोनचिरैया अभ्यारण्य बड़ा मुद्दा है, हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि ये रफू चक्कर होने वाला है।
डी-नोटिफिकेशन हो गया है और मप्र शासन ने इसके बदले कूनो पालपुर में जमीन भी दे दी है। इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट से अंतिम फैसला होना है। इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सोनचिरैया अभ्यारण्य को खत्म कराने के बाद किसानों की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी।