Madhya Pradesh Indore Doctor Arrested For Molesting GirlDuring Check Up | चोट लगने पर इलाज करवाने गई युवती से बहाने से डॉक्टर ने की हरकत, संपत्ति कुर्क होने का नोटिस जारी हुआ तो सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा, पुलिस ने रिमांड पर लिया

Madhya Pradesh Indore Doctor Arrested For Molesting GirlDuring Check Up | चोट लगने पर इलाज करवाने गई युवती से बहाने से डॉक्टर ने की हरकत, संपत्ति कुर्क होने का नोटिस जारी हुआ तो सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा, पुलिस ने रिमांड पर लिया


इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ड्रेसिंग करवाने पहुंची युवती ने डॉक्टर के खिलाफ एमआईजी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

  • लड़की से इलाज के दौरान की थी हरकत, लड़की की बहन ने छिपकर वीडियो बनाकर कर दिया था वारयरल
  • आरोपी ने कई बार युवती पर समझौते के लिए भी दवाब बनवाया, पुलिस ने आरोपी के ऊपर किया था इनाम घोषित

लॉक डाउन से फरार चल रहा इनामी डॉक्टर आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आऱोपी इलाज के दौरान एक युवती से अश्लील हरकत के मामले में फरार था। उसने कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे

एमआईजी टीआई विजय सिसौदिया के अनुसार पकड़ाया डॉक्टर हेमंत चोपड़ा है। उसके खिलाफ एक युवती ने अश्लील हरकत का केस दर्ज करवाया था। आरोपी के ऊपर इनाम भी घोषित हो चुका था। वह कई दिनों से फरार था। कई बार समझौते के लिए दवाब भी बनवा रहा था, लेकिन उसकी एक नहीं चली। बार-बार नोटिस जारी हो रहे थे। इस बार उसकी संपत्ति कुर्क होने का भी नोटिस जारी कर दिया था। उसकी कोर्ट से जमानत भी खारिज हो चुकी थी। इसके चलते वह थक गया और कोर्ट पहुंच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी वहां जाकर उसे पकड़ लिया, आखिर उसे थाने लाकर रिमांड लिया है। आऱोपी ने दो महीने पहले इलाज करवाने आई युवती से हरकत की थी। युवती को चोट लगी थी। युवती को उसकी हरकत पर गुस्सा आया था। इसलिए वह दूसरी बार फिर ड्रेसिंग करवाने पहुंची। इस बार वह अपनी बहन को लेकर गई। आरोपी जब युवती से हरकत कर रहा था तब उसकी बहन ने छिपकर वीडियो बना लिया था।



Source link