इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला गार्ड से बहस की तो उसने इस प्रकार से चोर की उतारी लू।
- एमचाय अस्पताल में सुबह मरीज के परिजन के साथ हुई वारदात
- महिला गार्ड ने चोर को पकड़कर एमवाय चौकी पुलिस को सौंपा
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एमवायएच में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक को महिला गार्ड ने कॉलर पकड़कर पीट दिया। गुस्साई गार्ड युवक को कॉलर पकड़कर थाने तक खींचते हुए लेकर गई। बाद में लोगों को माजरा समझ आया कि गिरफ्त में आया युवक चोर है और उसने एक बुजुर्ग का पर्स और मोबाइल चुराने का प्रयास किया था।

बहस की तो गार्ड ने पीड़ित व्यक्ति को मौके पर ही बुला लिया।
मिली जानकारी अनुसार घटना एमवाय अस्पताल में हुई। यहां ड्यूटी पर तैनात एक महिला गार्ड को एक युवक की हरकत संदिग्ध लगी। उसे वहां घूमते देख महिला गार्ड ने उस पर नजर रखी तो पाया कि वह एक व्यक्ति का पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ करने की तैयारी में है। जैसे ही उसने वारदात को अंजाम दिया। वहां तैनात महिला गार्ड ने उसे दबोच लिया। युवक की हरकत से गुस्साई गार्ड ने उसकी कॉलर पकड़ी और उसे खींचकर एमवाय चौकी लेकर जाने लगी। एमवाय परिसर में चोर ने गार्ड से बहस की तो उसने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वह उसे चौकी पुलिस के पास ले गई और उनके हवाले कर दिया।बताया जा रहा है कि चोर को पकड़ने वाली महिला गार्ड का नाम नैना शिंदे है।

महिला चोर को इस प्रकार से काॅलर पकड़कर थाने ले गई।