Coronproof leaders crowd on stage, also remove masks | कोरोनाप्रूफ नेता मंच पर भीड़, मास्क भी उतार दिए, 35 साल बाद सुरखी विधानसभा के जैसीनगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Coronproof leaders crowd on stage, also remove masks | कोरोनाप्रूफ नेता मंच पर भीड़, मास्क भी उतार दिए, 35 साल बाद सुरखी विधानसभा के जैसीनगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ


सागर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मंच पर 70 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता चढ़ गए
  • कमलनाथ ने 22 मिनट के भाषण में 10 बार शिवराज को कोसा
  • बोले- 18 दिन और बचे हैं, कमलनाथ आपसे हिसाब लेगा

सुरखी उपचुनाव को लेकर जैसीनगर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सभा सोमवार को हुई। जिन शर्तों पर सभा की अनुमति मिली थी। उनमें से न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न ही कई लोग मास्क लगाए दिखे। खुद कमलनाथ के सुरक्षाकर्मी पदाधिकारियों को मास्क लगाकर बात करने और मंच की भीड़ को यहां-वहां करने में लगे रहे। फिर भी मंच पर पदाधिकारियों की भीड़ कम नहीं हुई। लगभग 70 से अधिक पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।

सोमवार को सुरखी उपचुनाव में सभा करने पहुंचे कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधा। 22 मिनट के अपने उद्बोधन में उन्होंने 10 बार शिवराज का तो 3 बार गोविंद का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान वह जमाना गया। अब नौजवान आपकी कलाकारी, सौदेबाजी समझता है। गोविंद सिंह को लेकर कहा कि 18 दिन बचे हैं। जनता आपसे हिसाब लेगी और यह कमलनाथ भी आपसे हिसाब लेगा।

उन्होंने कहा कि मैंने 22 लाख किसानों का कर्जा माफ किया और शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि कर्जा माफ नहीं किया तो हां मैंने आप जैसे किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जो बड़े-बड़े पदों पर हैं इनकम टैक्स देते हैं।

अजय सिंह बोले- दल बदलुओं के कारण हो रहे यह उपचुनाव

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। 3 तो मैं मान सकता हूं लेकिन 25 के 25 दलबदलुओं के कारण यह चुनाव हो रहे हैं। इसी तरह ऐसा होता रहा तो आगे प्रजातंत्र नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि गोविंद किराए के मकान से किला कोठी तक कैसे पहुंचे जनता सब जानती है। उधर, चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि गद्दारों की वजह से यह स्थितियां बनी हैं।

जनता के साथ किए गए छल का जवाब खुद जनता देगी। कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने कहा कि सुरखी की जनता ने मुझे 2013 में 20 दिनों में चुनाव जिताया था मैं जनता का यह एहसान कैसे भूल सकती हूं और आज सुरखी की जनता पर दबाव बनाया जा रहा है, फर्जी केसों में भोली-भाली जनता को फंसाया जा रहा है। जनता की लड़ाई लड़ने आज आपकी बिटिया आपके साथ खड़ी है। इस दौरान सहप्रभारी विधायक संजू शर्मा, तरवर लोधी, राहुल लोधी, सिद्धार्थ कुशवाहा, कृष्णा सिंह, प्रमिला सिंह सहित स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने उन्हें हल भेंट किया। इस दौरान प्रभु सिंह, अखिलेश मोनी केशरवानी, वीरेंद्र गौर, राजकुमार पचौरी, ज्योति पटेल, मुकुल पुरोहित समेत अन्य पदाधिकारियों मौजूद थे।

रो पड़े ब्लॉक अध्यक्ष

जैसीनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप पटेल मंच से आप बीती बताते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने मुझे फर्जी शराब के केस में फंसाकर जेल भिजवाया।

खाने के पैकेट के लिए धक्का-मुक्की

सभा में शामिल हुए लोगों के लिए खाने के पैकेट भी बंटवाए गए। इसको लेकर लोगों में धक्का-मुक्की भी हुई।

35 साल बाद सुरखी विधानसभा पहुंचे कमलनाथ

कमलनाथ 35 साल बाद सोमवार को सुरखी विधानसभा पहुंचे। इसके पहले वे विट्ठलभाई की सभा में शामिल होने आए थे।



Source link