An absconder arrested for beating a woman after entering a shop | दुकान में घुसकर महिला को पीटने वाला फरारी दबोचा

An absconder arrested for beating a woman after entering a shop | दुकान में घुसकर महिला को पीटने वाला फरारी दबोचा


दतिया13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़ौनी थाना पुलिस ने महिला के साथ दुकान में घुसकर मारपीट करने के बाद फरार हुए आरोपी को मंगलवार को गुप्तेश्वर मंदिर की पहाड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक महीने से फरार चल रहा था। एसपी कार्यालय ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था।

थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि 11 सितंबर को कस्बा बड़ौनी में मुन्नी गुप्ता नामक महिला के साथ राजू पुत्र सीताराम पचेरिया ने दुकान के अंदर घुसकर मारपीट की थी। महिला ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कराया था तभी से आरोपी फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित था। मंगलवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गुप्तेश्वर मंदिर की पहाड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने में एएसआई मानसिंह, भूपेंद्र, शिवराम भी शामिल रहे।



Source link