Two Worker Die After Consuming Liquor In Madhya Pradesh Ujjain | जहरीली शराब पीने से दाे मजदूराें की माैत, तीन की हालत गंभीर, सड़क किनारे बेहोश पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी

Two Worker Die After Consuming Liquor In Madhya Pradesh Ujjain | जहरीली शराब पीने से दाे मजदूराें की माैत, तीन की हालत गंभीर, सड़क किनारे बेहोश पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी


उज्जैन18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • खाराकुआं थाना क्षेत्र का मामला, कहारवाड़ी क्षेत्र से जिंजर शराब खरीदने की बात सामने आई

उज्जैन में जहरीली शराब पीने से दाे मजदूरों की माैत का मामला सामने आया है। वहीं, तीन मजदूरों काे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बेहोशी की हालत में मिले एक मजदूर ने शराब पीने की बात खुद कही है। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। शराब उन्होंने कहां से खरीदी इस बात की भी जानकारी निकाल रहे हैं।

मिली जानकारी अनुसार घटना खाराकुआं थाना क्षेत्र की है। गाेपाल मंदिर इलाके में सुबह सड़क किनारे पांच लोगों को पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां डाॅक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेहाेशी की हालत में मिले तीन मजूदरों का इलाज शुरू किया। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय शंकर लाल निवासी पिपलाेदा बागला और 45 वर्षीय विजय निवासी भेरूपुरा नागदा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शंकर किसी भी प्रकार का छोटा-मोटा काम कर लिया करता था। वह इंदौर में भी काम करने आया करता था। वहीं, विजय नागदा से मजदूरी करने उज्जैन आया था। वे यहां मजदूरी करने के बाद रात सड़क किनारे बिताया करते थे। बेहोशी के हालत में मिले मजदूर ने बताया कि उन्होंने कहारवाड़ी क्षेत्र से जिंजर शराब खरीदी थी।



Source link