झाबुआ32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अफसर बोले- जांच करेंगे पर इसमें राजनीति दिख रही
थांदला ब्लॉक की खजूरी ग्राम पंचायत को लेकर पंचायत में आने वाले गांव बीड़महुड़ीपाड़ा के व्यक्ति ने लाखों की गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। एक शिकायत कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम और जनपद सीईओ काे दी। इसमें बताया कि 5 निर्माण कार्य किए बगैर राशि पंचायत वालों ने निकाल ली। इसे लेकर अफसर जांच की बात तो कहते हैं, साथ ही ये भी कहते हैं कि इसमें राजनीति भी है।
आपको बता दें खजूरी में सरपंच भाजपा की हैं। ये थांदला नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर की मां हैं। शिकायककर्ता कांग्रेस से जुड़ा है। शिकायत करने वाले रूसमाल मेड़ा ने ये भी मांग की है कि जांच के दौरान उसे साथ रखा जाए। अफसरों पर भरोसा नहीं है। इसे लेकर थांदला जनपद पंचायत के सीईओ आरसी हालू का कहना है, दो-तीन दिन में खुद जाएंगे और टीम भी ले जाएंगे। रिपोर्ट बनाकर अफसरों को देंगे।
ये हैं आरोप
- बीड़महुड़ीपाड़ा में मेडा फलिया से तालाब किनारे तक 2.34 लाख का सीसी रोड नहीं बनाया।
- गांव से कुशलगढ़ के मुख्य मार्ग 10 मार्च 2017 को स्वीकृत सीसी रोड नहीं बनाया गया।
- मेन रोड से कालू पटेल के घर तक 26 जनवरी 2017 को स्वीकृत सीसी रोड नहीं बनाया गया।
- बाबू चरपोटा के घर से मेन रोड तक 26 जनवरी 2017 को ही स्वीकृत सीसी रोड नहीं बनाया गया।
- मेन रोड पर हकजी दितिया के घर तक पारगी फलिया में 26 जनवरी 2017 को स्वीकृत 4 लाख 80 हजार की लागत का सीसी रोड नहीं बनाया।