3 days exemption for registration and choice filling in ITI | आईटीआई में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए 3 दिनों की छूट

3 days exemption for registration and choice filling in ITI | आईटीआई में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए 3 दिनों की छूट


खरगोन15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईटीआई खरगोन में सत्र 2020-21 में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए 14 से 16 अक्टूबर तक छूट दी गई है। संस्था में संचालित व्यवसायों में प्रवेश लेने के लिए पात्र अभ्यर्थी जिनकी आयु 1 अगस्त 2020 को 14 वर्ष से अधिक हो तथा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, वे एमपी ऑनलाईन के माध्यम से ओपन रजिस्ट्रेशन मे त्रुटि सुधार, च्वाइस फिलिंग, संस्था एवं व्यवसायों का प्राथमिकता क्रम चयन कर सकता है। संस्था में प्रवेश लेने वाले आवेदक जिस संस्था में प्रवेश लेना चाहते हो उस संस्था में 18 अक्टूबर तक उपस्थित होकर पोर्टल पर मार्क कराने के बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक दिया जाएगा। पूर्व में पंजीकृत ऐसे आवेदक जिन्हें प्रवेश प्रकिया में किसी भी चरण में किसी भी आईटीआई मे प्रवेश न मिला हो, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग न लिया हो वे भी आईटीआई में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।



Source link