- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- The Vehicle Overturned To Save The Bike, 14 Injured, 2 Referees; People Riding Vehicles Were Going To Dholpur Darshan Of Billauni Mata
सबलगढ़एक दिन पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- हीरापुर के पास नहर किनारे हुआ हादसा
धौलपुर स्थित वीलौनी माता पर दर्शनों को जा रही श्रद्धालुओं से भरा मैक्स लोडिंग वाहन बाइक सवार दंपति को बचाने के चक्कर में पलट गया। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार दंपति सहित 14 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर हालत में 2 महिलाओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। एक्सीडेंट बुधवार की शाम 3 बजे सबलगढ़ क्षेत्र में हीरापुर तिराहे पर नहर किनारे हुआ।
जानकारी के अनुसार पिपरघान गांव से मैक्स वाहन क्रमांक एमपी-06-जीए-3485 में सवार होकर 15 से 20 लोग धौलपुर स्थित बीलौनी माता पर दर्शनों को जा रहे थे। अंबाह नहर कैनाल स्थित हीरापुर तिराहे पर मैक्स वाहन केे सामने से एक बाइक सवार दंपत्ति अचानक सामने आ गया।
इस बाइक को बचाने के फेर में मैक्स वाहन बाइक से टकराते हुए पलट गया। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार हरिनारायण श्रीवास उनकी पत्नी लता श्रीवास निवासीगण मांगरोल, मैक्स वाहन सवार में सवार मुन्नी पत्नी लक्ष्मी नारायण बेनीपुरा, शांति पत्नी भगवान लाल जाटव पिपरघान, दुर्गेश पुत्र सुग्रीव जाटव पिपरघान, वैजयंती पत्नी गणपति जाटव पिपरघान, अशर्फी पत्नी लालू जाटव, पूनम पुत्री अमर सिंह, माया पत्नी तेज सिंह जाटव टेंटरा, जीतू पुत्र शिवचरण जाटव, दीपक पुत्र कर्ण बनवारी जाटव (बांगरोद) विजयपुर, श्रीपति पुत्र बुद्धिराम जाटव पिपरघान, दर्शन पुत्र नेहने जाटव, सुमेर पुत्र जस्सू जाटव बड़ा निठारा घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सबलगढ़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल शांति पत्नी भगवान लाल व लता श्रीवास (40) को मुरैना रैफर किया गया है।