BJP Vachan Patra (Manifesto), Madhya Pradesh (MP) By Election 2020 Latest News Update: Tulsi Silawat, VD Sharma | इंदौर-प्रयागराज के बीच डेमू के बजाय मेमू ट्रेन चलाने का वादा, लड़कियों के लिए सांवेर में हाईटेक हायर सेकंडरी स्कूल भी खुलेगा

BJP Vachan Patra (Manifesto), Madhya Pradesh (MP) By Election 2020 Latest News Update: Tulsi Silawat, VD Sharma | इंदौर-प्रयागराज के बीच डेमू के बजाय मेमू ट्रेन चलाने का वादा, लड़कियों के लिए सांवेर में हाईटेक हायर सेकंडरी स्कूल भी खुलेगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • BJP Vachan Patra (Manifesto), Madhya Pradesh (MP) By Election 2020 Latest News Update: Tulsi Silawat, VD Sharma

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा नेताओं ने सांवेर के विकास का वादा करते हुए संकल्प पत्र जारी किया।

  • संकल्प पत्र को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जारी किया, इसमें तुलसी का मेट्रो ट्रेन सांवेर तक लाने का वादा भी शामिल
  • मांगलिया-चंद्रावतीगंज में रेल सर्वे पूरा होने के बाद अब ओवरब्रिज निर्माण का वादा भी संकल्प पत्र में किया गया

भाजपा ने सांवेर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया। पार्टी प्रत्याशी तुलसी सिलावट की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को सांवेर तक लाने का वादा करते हुए संकल्प पत्र जारी किया। मांगलिया-चंद्रावतीगंज में रेल सर्वे पूरा होने के बाद अब ओवरब्रिज निर्माण का वादा भी संकल्प पत्र में किया गया है।

खास बात यह है कि सिलावट ने संकल्प पत्र से कांग्रेस सरकार के सवा साल तक के अपने मंत्री पद के कार्यकाल की उपलब्धियों को शामिल नहीं किया। 21 अप्रैल से अब तक के मंत्री पद के कार्यकाल को उपलब्धि के तौर पर गिनाया। सिलावट ने कहा की असली काम तो अब हो रहे हैं, तब तो मुख्यमंत्री बजट का रोना रोकर लौटा देते थे। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, मंत्री उषा ठाकुर, संकल्प पत्र भाजपा के देवराज सिंह परिहार, गोविंद मालू और राजेश अग्रवाल भी माैजूद रहे।

संकल्प पत्र के वादे

  • इंदौर-भोपाल, इंदौर-प्रयागराज के बीच डेमू के बजाय मेमू ट्रेन चलाने का वादा। फायदा सांवेर की जनता को भी।
  • कन्याओं के लिए सांवेर में हाईटेक हायर सेकंडरी स्कूल खुलेगा।
  • शासकीय अस्पताल का विस्तार होगा। 40 बेड बढ़ाए जाएंगे।
  • सांवेर में हर तीन कॉलोनी के बीच एक पुलिस चौकी खुलेगी।
  • कौशल विकास केंद्र खुलेगा। छात्रों को मुफ्त ट्रेनिंग मिलेगी।
  • सांवेर में मिनी आईटीआई शुरू होगा।

ये दावे भी संकल्प पत्र में

  • 5 हज़ार करोड़ के विकास कार्य मंजूर किए, काम भी शुरू करवाए।
  • 2400 करोड़ की लागत से नर्मदा योजना का काम शुरू करवाया। सांवेर के हर खेत तक पानी पंहुचेगा। हर घर में नर्मदा का पानी पंहुचेगा।
  • सांवेर-इंदौर-बुधनी रेल लाइन में 10 गांव शामिल किए गए।
  • सांवेर-चन्द्रावतीगंज-गौतमपुरा की 34 किमी लंबी सड़क का निर्माण, लागत 115 करोड़।
  • सांवेर-शिप्रा मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण 24 करोड़।
  • बालोदा ग्राम से रेलवे स्टेशन तक 4 करोड़ की लागत से 4 किमी लंबी सड़क का निर्माण।
  • पूरी विधानसभा में 70 करोड़ से ज्यादा लागत की सड़कें।



Source link