Bhopal News In Hindi : 55 kg doda-sawdah recovered, 3 smugglers arrested with 85 thousand cash and two vehicles | 55 किलो डोडा-चूरा बरामद, 85 हजार कैश और दो गाड़ियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Bhopal News In Hindi : 55 kg doda-sawdah recovered, 3 smugglers arrested with 85 thousand cash and two vehicles | 55 किलो डोडा-चूरा बरामद, 85 हजार कैश और दो गाड़ियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार


  • तलाशी में 6 कट्टों में भरा 155 किलो डोडा चूरा मिला। जिसे बरामद करके ले आए। मौके पर कोई नहीं मिला।

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 07:24 AM IST

जावर.  जावर पुलिस ने शनिवार को 55 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा, 85 हजार रुपए व दो लग्जरी गाड़ियां के साथ एक राजस्थान व दो मध्यप्रदेश के तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जावर थानाप्रभारी बन्नालाल जाट ने बताया कि बरूबह गांव की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में रोड के नीचे बलडी में 2 गाड़ियां जिसमें एक गाड़ी आरजे 17 सीए 8491 व दूसरी गाड़ी एमपी 07 बीए 1006 खड़ी दिखाई दी। लग्जरी गाड़ियों व उनमें बैठे तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई।

पहली कार के चालक परमानंद के कब्जे से 55 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा मिला। उसने यह डोडा चूरा मोहनलाल पुत्र कल्याण मीणा निवासी फूल बड़ौदा थाना हरनावदा जिला बारा से लाना बताया है। वह दूसरी गाड़ी मैं बैठे दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास 85 हजार मिले।

जिन्होंने बताया कि वह डोडा-चूरा खरीदने के लिए रुपए लेकर आए हैं। इस पर उन तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 55 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा, 85 हजार रुपए व दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है। इन तस्करों में एक झालावाड़ जावर थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरा गांव निवासी परमानंद मीणा पुत्र गेंदीलाल है।

दो तस्कर मध्यप्रदेश ग्वालियर थाना किला गेट खिड़की मोहल्ला निवासी कुलदीप पुत्र रामपाल और मुरैना जिले के रेटोरा कला निवासी कृष्णकुमार पुत्र भीमसेन किराड़ है, जिनको गिरफ्तार किया गया है।
155 किलो डोडा चूरा जब्त
भवानीमंडी . पचपहाड़ क्षेत्र में स्थित फूल सदन के पीछे गोदाम से पुलिस ने 155 किलो  डोडा चूरा बरामद किया है। थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि पचपहाड़ निवासी सैयद मनसब अली पुत्र अब्बास अली की दुकान व गोदाम है। जिसमें मादक पदार्थ रखा हुआ है। तलाशी में 6 कट्टों में भरा 155 किलो डोडा चूरा मिला। जिसे बरामद करके ले आए। मौके पर कोई नहीं मिला। जांच की जा रही है।



Source link