अब नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर की होगी होम डिलीवरी! इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई

अब नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर की होगी होम डिलीवरी! इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई


एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर लगवाना हुआ आसान

देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए ऑटो कंपनियां जल्द ही डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा शुरू कर सकती हैं. फिलहाल इस बारे में सरकार और ऑटो कंपनियां विचार कर रही है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 18, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर लगवाने के लिए वाहन मालिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जल्द ही आपकी ये परेशानी खत्म हो सकती है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर सकती है. देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए ऑटो कंपनियां जल्द ही डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा शुरू कर सकती हैं. फिलहाल इस बारे में सरकार और ऑटो कंपनियां विचार कर रही है.

लग सकता है जुर्माना
दिल्ली में 30 अक्टूबर तक सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोडेड फ्यूल स्टिकर लगाना अनिवार्य हो गया है. 30 अक्टूबर के बाद जिन भी वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगा होगा उनका दिल्ली में 5000 से 10000 रुपये तक का जुर्माना कट सकता है.

ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में SBI का लाखों ग्राहकों को तोहफा, ये चार्जेस किया खत्म, फ्री में मिलेंगी कई सुविधाएंकितने रुपये में लगता है ये स्टीकर?

अलग-अलग वाहनों के लिए एचएसआरपी की कीमतें अलग-अलग हैं. जैसे कार के लिए इसकी कीमत 600 से 1000 रुपये के बीच है. वहीं, दो पहिया वाहनों के लिए इसकी कीमत 300 से 400 रुपये तक है.

इस वेबसाइट से करें ऑनलाइन अप्लाई
बता दें सरकार ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड फ्यूल स्टिकर को ऑनलाइन लगवाने की प्रक्रिया को भी अब आसान बना दिया है. अब आप सिर्फ 5 मिनट में अपने वाहन पर एचएसआरपी और कलर कोड स्टीकर लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस लिंक bookmyhsrp.com/index.aspx पर विजिट करना होगा.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कैसे करें अप्लाई-

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई करने के लिए bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाएं.
  • यहां आपको प्राइवेट वाहन और कमर्शियल वाहन के दो ऑप्शन देखाई देंगे.
  • प्राइवेट व्हीकल टैब पर क्लिक करने पर पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG और CNG+पेट्रोल का ऑप्शन चुनना होगा.
  • पेट्रोल टाइप के टैब पर क्लिक करने पर वाहनों की कैटगरी खुलेगी.
  • इसमें बाइक, कार, स्कूटर, ऑटो और भारी वाहन जैसे ऑप्शन में से एक को चुनना होगा.
  • अगर आप कार पर क्लिक करते हैं तो कार की कंपनी का ऑप्शन चुनना होगा.
  • अब आपको राज्य का विकल्प भरना होगा. यहां आपको डीलर्स के विकल्प दिखाई देंगे.
  • यहां आप डीलर चुनें. यहां आपको अपनी कार की तमाम जानकारी भरनी होगी.
  • इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन तारीख, इंजन और चेसिस नंबर, ई-मेल और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी.
  • इन जारी जानकारी को अपलोड करने पर एक नई विंडो खुलेगी.
  • इसमें वाहन मालिक का नाम, पता और दूसरी जानकारी भरनी होगी.
  • यहां आपको वाहन की आरसी और आईडी प्रूफ भी अपलोड करना होगा.
  • इस जानकारी को अपलोड करने के बाद मोबाइल ओटीपी जेनरेट हो जाएगा.
  • इसके बाद आपको वाहन की बुकिंग का समय और दिन का विकल्प भरना होगा.
  • आखिर में आपको पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा, जिसे आपको भरना होगा.

क्या है हाई सिक्योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट्स?
HSRP एक क्रोमियम बेस्ड होलोग्राम होता है. इस स्टीकर पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं. यह नंबर पेंट और स्टीकर से प्रेशर मशीन के जरिए लिखा जाता है. प्लेट पर एक तरह का पिन होगा जो आपके वाहन से जोड़ेगा. यह पिन एक बार आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेगा तो यह दोनों ही तरफ से लॉक होगा, किसी से खुलेगा नहीं.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: पीएम-किसान स्कीम: राज्य सरकारों ने की बड़ी कार्रवाई, 47 लाख से ज्यादा किसानों की पेमेंट रोकी

क्या है कलर कोडेड स्टीकर्स?
कलर कोडेड स्टीकर फ्यूल टाइप के लिए लगाया जाता है. यानी आपकी गाड़ी पेट्रोल से चलती है या डीजल से. इस आधार पर कलर कोडिंग की जाती है. पेट्रोल और CNG के लिए हल्का नीला रंग स्टीकर लगाया जाता है. डीजल के लिए ऑरेंज कलर का स्टीकर लगाते हैं.





Source link