Patients have reduced, not infection, yet the mask is the vaccine | मरीज कम हुए हैं, संक्रमण नहीं, अभी मास्क ही वेक्सीन है

Patients have reduced, not infection, yet the mask is the vaccine | मरीज कम हुए हैं, संक्रमण नहीं, अभी मास्क ही वेक्सीन है


भिंडएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अपनी नहीं तो बच्चे की चिंता कीजिए

कोरोना मरीजों के कम होते ही लोग अब बिलकुल लापरवाह हो गए हैं। जबकि अभी संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। लोगों की इस लापरवाही को हमारे फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया, जिसमें लोग कोरोना के खतरे से लापरवाह बने हुए हैं। बताना होगा कि स्वास्थ्य विभाग ने भी सर्दी के मौसम में कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका जताई है, इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंस तो छोड़िए, मास्क तक नहीं लगा रहे।

जबकि एक संक्रमित कई स्वस्थ लोगों को बीमार कर सकता है। यह लापरवाही त्योहार के दिनों में ज्यादा भारी पड़ सकती है, क्योंकि बाजार में भीड़ बढ़ गई है। इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर हम इस खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इसलिए खुद भी मास्क पहने और दूसरे को भी प्रेरित करें। ताकि जल्द से जल्द हम इस महामारी पर जीत हासिल कर सकें।



Source link