Madhya Pradesh Indore Factory Worker Commits Suicide By Jumping From Building | रेडिमेड कॉम्प्लेक्स में युवक ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दी, कई दिन से डिप्रेशन में चल रहा था

Madhya Pradesh Indore Factory Worker Commits Suicide By Jumping From Building | रेडिमेड कॉम्प्लेक्स में युवक ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दी, कई दिन से डिप्रेशन में चल रहा था


इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लोकेश लॉकडाउन के बाद से फिर से काम पर आने लगा था।

  • युवक की मौत का कारण अज्ञात, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया
  • युवक रेडिमेड कॉम्प्लेक्स स्थित एक कारखाने में नौकरी करता था

इंदौर रेडिमेड कॉम्पलेक्स के एक कारखाने में काम करने वाले 35 वर्षीय युवक ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद काफी देर तक उससे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो युवक को गंभीर हालत मैं ऑटो रिक्शा से एमवायएच ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।

हीरानगर पुलिस के मुताबिक, भागीरथपुरा निवासी लोकेश (35 साल) पुत्र विष्णु रेडिमेड कॉम्प्लेक्स स्थित एक कारखाने में नौकरी करता था। उसके भाई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह आर्थिक रूप से परेशान थे। लॉकडाउन खुलने के बाद उसे कारखाने में दोबारा नौकरी पर रख लिया गया, लेकिन वह काफी लेट घर आने लगा। कई दिन से वह डिप्रेशन में चल रहा था। दोपहर में वह काम कर रहा था, लेकिन अचानक कारखाने की दूसरी मंजिल में गया और छलांग लगाकर जान दे दी। परिवार वाले उसकी शादी करना चाहते थे, लड़की भी देखी जा रही थी। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। परिजन ने पुलिस को डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है।



Source link