- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Challan Presented Against Sanjay Agarwal, Enforcement Officer In Provident Fund, Court Dismisses Bail Plea And Jails
जबलपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिम्बोलिक फोटो
- भविष्य निधि में अधिकारी संजय को 50 हजार की रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा था
- 50 हजार रिश्वत और बेनामी सम्पत्ति मामले की जांच कर रही थी सीबीआई
सीबीआई ने 50 हजार की रिश्वत और आय से अधिक मामले में भविष्य निधि कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ बुधवार को चालान पेश किया। विशेष कोर्ट ने आरोपी प्रवर्तन अधिकारी की जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेजा है। सीबीआई ने अधिकारी को अगस्त 2019 में रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
सीबीआई एसपी पीके पांडे के मुताबिक त्रिमूर्ति नगर निवासी संजय अग्रवाल भविष्य निधि में प्रवर्तन अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। अगस्त 2019 में उनके खिलाफ अधारताल स्थित नवाम्बे स्कूल के मैनेजर देवी प्रसाद पांडे ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। 27 अगस्त 2019 को कार्यालय में संजय अग्रवाल को 50 हजार की रिश्वत लेते टीम ने दबोचा था।
घर से 80 लाख रुपए किए थे बरामद
अधारताल स्थित नवाम्बे स्कूल के कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड को लेकर संजय अग्रवाल ने मैनेजर देवी प्रसाद पांडे को नोटिस जारी किया था। स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होने पर स्कूल पहुंचे थे। मामला सेटल करने के लिए मैनेजर से रिश्वत मांगी थी। मैनेजर देवी प्रसाद पांडे की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाकर प्रवर्तन अधिकारी अग्रवाल को रंगेहाथ दबोच लिया था। सीबीआई ने प्रकरण दर्ज कर त्रिमूर्ति नगर स्थित घर की सर्चिंग की थी। सर्चिंग में 80 लाख रुपए के लगभग नकद, ज्वैलरी, मकान आदि की बेनामी सम्पत्ति उजागर हुई थी।