MP salary revision period now till 31 March | मप्र वेतन पुनरीक्षण नियमन की अवधि अब 31 मार्च तक

MP salary revision period now till 31 March | मप्र वेतन पुनरीक्षण नियमन की अवधि अब 31 मार्च तक


श्याेपुरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

संचालक कोष एवं लेखा मप्र भोपाल द्वारा मप्र वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत वेतन नियमन की अवधि 30 सितंबर 2020 से अब 31 मार्च 2021 तक बढा दी गई है। साथ ही जिला पेंशन अधिकारियों को वेतन निर्धारण प्रकरणों की जांच एवं अनुमोदन कार्य निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए हैं।

जिला पेंशन अधिकारी न्ना खान ने पुनरीक्षित वेतनमान में वेतन निर्धारण प्रकरणों की जांच कराने के लिए विभिन्न विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियो से कहा है कि मप्र वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत वेतन नियमन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही वेतन निर्धारण की जांच समय सीमा में कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।



Source link