रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुखर्जी नगर और डोसीगांव में बन चुके अफोर्डेबल हाउस को विक्रय करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाए। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने बुधवार को पीएम आवास योजना में बन रहे अफोर्डेबल हाउस निर्माण का अपडेट लेते हुए नगर निगम अधिकारियों से कही। साथ ही अधूरे आवास का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। निगम अफसरों ने बताया मुखर्जी नगर में एमआईजी के 96 आवास तथा डोसीगांव में एलआईजी के 396 आवास बन गए हैं। इन्हें बेचने की प्रक्रिया चल रही है। विधायक काश्यप ने बंजली में बनने वाले एमआईजी एवं एलआईजी आवासों की भी जानकारी ली। कमिश्नर सोमनाथ झारिया, सिटी इंजीनियर एससी व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे।