Smart chip worker beaten up in RTO | आरटीओ में स्मार्ट चिप के कर्मचारी के साथ मारपीट

Smart chip worker beaten up in RTO | आरटीओ में स्मार्ट चिप के कर्मचारी के साथ मारपीट


भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरटीओ में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फोटो जल्दी खिंचवाने को लेकर बुधवार शाम स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसके बाद कर्मचारी काम बंद कर एमपी नगर थाने पहुंच गए और रिपोर्ट दर्ज करवाई।

हालांकि बाद में दूसरे पक्ष ने भी स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। डीएल शाखा में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप वाल्मीकि लाइसेंस बनाने के लिए कंप्यूटर सिस्टम के वेबकैम से टोकन के अनुसार लोगों के फोटो खींच रहा था। इसी दौरान एक एजेंट फिरोज खान किसी व्यक्ति का लाइसेंस बनवाने के लिए आ गया। कर्मचारी ने एजेंट को एक तरफ हटने को कहा। लेकिन एजेंट ने जल्दी फोटो खिंचवाने को लेकर कर्मचारी से मारपीट कर दी।



Source link