Uncontrolled auto driver rammed into collided tractor | अनियंत्रित ऑटो चालक टक्कर मार ट्रैक्टर में घुसा

Uncontrolled auto driver rammed into collided tractor | अनियंत्रित ऑटो चालक टक्कर मार ट्रैक्टर में घुसा


खंडवा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नागझिरी क्षेत्र में राब शके नशे में एक ऑटो चालक ने पहले बाइक, फिर एक युवक को टक्कर मारी और ट्रैक्टर में जाकर घुस गया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने उसकी पीटाई कर दी। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार रात 10.30 बजे आजाद नगर निवासी हमीद उल्ला अहसान उल्ला नागझिरी क्षेत्र में इमली के पेड़ के पास बिक रही अवैध शराब पीने पहुंचा था। एक अपंग के साथ नशे में धूत चालक हमीद ने ऑटो क्रमांक एमपी-12-आर-0443 स्टार्ट किया। गियर में होने से ऑटो अचानक तेज गति से आगे बढ़ा और मुन्ना भारद्वाज की बाइक से टकराया। महेंद्र प्रजापति जान बचाने भागा लेकिन वह भी ऑटो की चपेट में आ गया। ऑटो यहीं नहीं रुका और आगे माता पंडाल के पास एक ट्रैक्टर में घुस गया। चालक इतने नशे में था कि बात तक नहीं कर पा रहा था। गुस्साए लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। महेंद्र के दोनों पैर व कमर पर गंभीर चोट आई।



Source link