Cultural hall, senior and junior institute and sports ground to open soon | सांस्कृतिक सभागृह, सीनियर व जूनियर इंस्टिट्यूट और स्पोर्ट्स ग्राउंड जल्द खुलेंगे

Cultural hall, senior and junior institute and sports ground to open soon | सांस्कृतिक सभागृह, सीनियर व जूनियर इंस्टिट्यूट और स्पोर्ट्स ग्राउंड जल्द खुलेंगे


रतलाम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने की मांग

सात माह से बंद रेलवे सांस्कृतिक सभागृह, सीनियर और जूनियर इंस्टिट्यूट और स्पोटर्स ग्राउंड जल्द खुलेंगे। फिलहाल सभी लॉकडाउन के बाद से बंद हैं। अनलॉक-पांच की गाइड लाइन आने के बाद भी इनके नहीं खुलने से रेलकर्मी पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रम नहीं कर पा रहे थे, तो खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड नहीं मिल रहा था। इसी परेशानी को दूर करने के लिए गुरुवार को वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता से मुलाकात की। वेरेएयू मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ ने दीपावली के बाद शुरू होने वाले मांगलिक कार्यों का हवाला देकर सांस्कृतिक सभागृह और खिलाड़ियों के स्पोर्ट्स ग्राउंड खोलने की मांग की।

जल्द खोलेंगे संस्थान- मंडल रेल प्रबंधक ने बताया गाइडलाइन के अनुसार नियम बनाए जा रहे हैं। जल्द सारे संस्थान खोलेंंगे। स्पोर्ट्स ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट बास्केटबॉल ग्राउंड, वालीबॉल ग्राउंड के लिए भी गाइड लाइन बनाई जा रही है। सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश चांदवानी, मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी, रंजीता वैष्णव आदि मौजूद रहे।



Source link