11 KVA power lines are being pulled out along the road from Chandwasa to Gerda, villagers took objection | चंदवासा से गर्डा तक रोड किनारे निकाल रहे हैं 11 केवीए बिजली लाइन, ग्रामीणों ने ली आपत्ति

11 KVA power lines are being pulled out along the road from Chandwasa to Gerda, villagers took objection | चंदवासा से गर्डा तक रोड किनारे निकाल रहे हैं 11 केवीए बिजली लाइन, ग्रामीणों ने ली आपत्ति


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • 11 KVA Power Lines Are Being Pulled Out Along The Road From Chandwasa To Gerda, Villagers Took Objection

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तहसील के गांव चंदवासा से लेकर गर्डा की तरफ बिजली कंपनी द्वारा 11 केवीए की विद्युत लाइन बिछाई जा रही है। जो चंदवासा से 5 किलोमीटर के रोड के समीप होकर गर्डा जाएगी लेकिन गर्डा के ग्रामीण इसके विरोध में उतर आए हैं। ग्रामीणों ने चंदवासा चौकी प्रभारी के नाम ज्ञापन और चंदवासा ग्रिड पर भी आवेदन दिया है। बताया कि रोड के समीप यह विद्युत पोल नहीं लगेंगे, अगर लगे तो ग्रामवासी विरोध करेंगे। लोगों का मानना है कि 11 केवीए लाइन रोड के काफी नजदीक होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई नहीं सुनवाई नहीं हो रही है। चंदवासा ग्रिड के सहायक यंत्री अनिल पाटीदार का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जो भी पोल रोड के समीप लगे हैं, उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण संतुष्ट नहीं होते तो उच्च अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच एक बैठक लेकर मामले को सुलझाया जाएगा।



Source link