Postmen will get 60 days bonus | डाककर्मियों को 60 दिन का बोनस मिलेगा

Postmen will get 60 days bonus | डाककर्मियों को 60 दिन का बोनस मिलेगा


रतलाम6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डाककर्मियों को 60 दिन का बोनस मिलेगा। गुरुवार को इसके आदेश जारी हुए। 500 से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा। कर्मचारियों के खाते में बाेनस के 13,816 रुपए अाएंगे। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव निरंजन गिरी ने बताया दशहरे तक कर्मचारियों के अकाउंट में बोनस पहुंच जाएगा। डाककर्मियों को पिछले साल भी 60 दिन का बोनस मिला था। गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस बार बोनस नहीं मिलने की कवायद के बीच कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया था। दो दिन पहले मंगलवार को मुख्य डाकघर में प्रदर्शन किया था।



Source link