- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Start Work Where There Is No Land Issue; Instructions Given To Officials Of Fourlane Road From University To Dumna
जबलपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यूनिवर्सिटी से डुमना तक बनने वाली फोरलेन सड़क में आ रहीं दिक्कतों का जायजा लेने के साथ ही गधेरी व डुमना क्षेत्र का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रोड में अगर ज्यादा परेशानी आ रही है तो जहाँ जमीन का कोई इश्यू नहीं है वहाँ से काम शुरू किया जाये। अगर इस रोड पर पर्यावरण को ज्यादा नुकसान पहुँच रहा है तो यह ध्यान देने वाली बात है। हालाँकि अधिकारियों ने बताया कि पेड़ काटने से पहले ही उन्होंने डुमना नेचर पार्क के अंदर लगभग 5 हजार पौधों का रोपण कर दिया है। इन पौधों की देखभाल 5 साल तक की जायेगी।
कलेक्टर ने मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी, ज्यूडिशियल एकेडमी व ट्रिपल आईटी के साथ राजस्व की जमीन देखी। इसके साथ ही गधेरी व ककरतला के लोगों को आने-जाने की सुविधा आदि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एसडीएम से कहा कि इसका एक प्रस्ताव बनायें, ताकि गाँव के लोगों को रास्ता मिल सके। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी से कहा कि लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए सुलझाने की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ायें और काम करें।
इस दौरान एयरपोर्ट विस्तार के लिए प्रस्तावित तथा राजस्व विभाग द्वारा प्रस्तावित जमीन को भी उन्होंने देखा। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी, एसडीएम दिव्या अवस्थी, ईई पीडब्ल्यूडी शिवेन्द्र सिंह, तहसीलदार स्वाति सूर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।