चॉर्जिंग स्टेशन
दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की चार्जिंग स्टेशनों में लगातार इजाफा कर रही है. इसके अलावा ईवी कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक नई योजना लेकर भी आई है, जिसमें कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 23, 2020, 9:22 PM IST
इस संबंध में आज दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बेवसाइट ev.delhi.gov.in भी लांच की है. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चलाने के लिए चार्ज कराना होगा. इसके लिए चॉर्जिंग स्टेशन खोले गए हैं. लेकिन वाहनों को चार्ज कराने का नियम क्या होगा और उस पर खर्च कितना आएगा पढ़िए इस खबर में.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की इस वेबसाइट से खरीदें कार, नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स
बेवसाइट पर ऐसे मिलेगी वाहन को चार्ज कराने क जानकारी शहर भर में मौजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ज़िला और ज़ोन के अनुसार मौजूद चार्जिंग स्टेशनों की सूची उनके गूगल मैप लोकेशन के हिसाब उपलब्ध होगी.
भारत में सबसे कम चार्जिंग टैरिफ
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग शुल्क लो-टेंशन से 4.5 रुपये प्रति यूनिट और हाई-टेंशन से 5 रुपये प्रति यूनिट होगा. यह भारत में सबसे कम टैरिफ मूल्य है. इस कीमत के साथ, चार्जिंग सुविधा के आधार पर सर्विस चार्ज जोड़ा जाता है. दिल्ली में 70 चार्जिंग स्टेशन पहले से ही काम कर रहे हैं. सरकार ने कहा है कि चार्जिंग स्टेशन की संख्या लागातार बढ़ाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: 200 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देता है Hero का यह स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स
इन 100 वाहनों के मॉडल होंगे चार्ज
14 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन (हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर, जितेंद्र न्यू ईवी टेक और ली-आयनों इलेक्ट्रिक).
12 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन (टाटा-महिंद्रा).
चार इलेक्ट्रिक ऑटो (2 महिंद्रा, 1 पिआगो और 1 सारथी).
ई-रिक्शा के 45 मॉडल.
17 ई-कार्ट मॉडल.