- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Woman Was Bringing 24 Lakh Gold In Chocolate Box From Dubai, Indore DRI Caught From Mumbai Airport
इंदौरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
महिला यह साेना चॉकलेट के डिब्बे में ला रही थी
- इससे पहले भी दुबई से कई बार इंदौर एयरपोर्ट पर सोना पकड़ाया है
दुबई से 24 लाख रुपए कीमत के 530 ग्राम सोना स्मगलिंग कर मुंबई ला रही महिला को इंदौर और भोपाल डीआरआई के अधिकारियों ने जांच के बाद पकड़ा है। महिला यह साेना चॉकलेट के डिब्बे में ला रही थी, इसके लिए सोने की पतली परत बनाई गई और इसे चॉकलेट के डिब्बे पर लगा दिया। मुंबई एयरपोर्ट पर जांच के दौरान एयर इंटेलीजेंस यूनिट के साथ इंदौर व भोपाल डीआरआई टीम ने इसे पकड़ लिया। इससे पहले भी दुबई से कई बार अलग-अलग तरीके से इंदौर एयरपोर्ट पर सोना लाते हुए टीम ने पकड़ा है।