Pistol looted after kidnapping Delhi Police jawan, then hurled on highway | दिल्ली पुलिस के जवान का अपहरण कर पिस्टल लूटी, फिर हाईवे पर फेंका, पुलिस ने गांव में दबिश दी तो किया पथराव

Pistol looted after kidnapping Delhi Police jawan, then hurled on highway | दिल्ली पुलिस के जवान का अपहरण कर पिस्टल लूटी, फिर हाईवे पर फेंका, पुलिस ने गांव में दबिश दी तो किया पथराव


भिंड19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में दिल्ली पुलिस के जवान को बंधक बनाने वाला आरोपी।

  • दिल्ली में चेकिंग में बस रोकने पर बस संचालक ने पुलिस जवान को किया अगवा, जवान को फंसाने वीडियो भी बनाया

रौन थाना क्षेत्र के मछंड में रहने वाले एक युवक ने दिल्ली पुलिस के जवान का अपनी बस में अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट कर पिस्टल व रुपए लूट लिए। इसके बाद आरोपी ने अपनी बस गांव में लाकर खड़ी कर दी। सूचना पर आई दिल्ली पुलिस ने भिंड पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3.30 बजे मछंड गांव में आरोपी के घर पर दबिश दी तो परिवार ने पथराव कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता को पकड़ लिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने लूटी गई पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।

मछंड निवासी मुन्ना उर्फ राजीव चौरसिया (47) पुत्र हरीशंकर की बस जालौन रैंडर से दिल्ली के कश्मीरी गेट तक चलती है। मुन्ना का बेटा अंकित चौरसिया (20) बस पर स्वयं चलता है। बुधवार की शाम उसकी बस दिल्ली से रैंडर के लिए वापस आ रही थी। कश्मीरी गेट पर दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के लिए बस को रोका लेकिन बस चालक ने ब्रेक नहीं लगाए। ऐसे में दिल्ली पुलिस के जवान सचिन ने उसका पीछा कर आगे उसे रुकवाया। वह जैसे ही बस के अंदर चढ़ा तो अंकित और उसके साथियों ने सचिन को बंधक बना लिया। साथ ही उसके साथ मारपीट की। इसके बाद अंकित ने रात के समय फिरोजाबाद में सचिन की पिस्टल, रुपए पैसे छुड़ाकर उसे बस से बाहर सड़क पर फेंक दिया।

फिरोजाबाद में पुलिस थाने में पहुंचकर बताई घटना
घटना के बाद लुटे पिटे दिल्ली पुलिस के जवान सचिन किसी तरह फिरोजाबाद में नजदीक के थाने पहुंचा और वहां से फोन कर पूरी बात अपने अफसरों को बताई। दिल्ली पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिली तो वह सक्रिय हुई और गुरुवार-शुक्रवार की रात वह भिंड जिले के रौन थाना पहुंच गई। रात में ही करीब 3.30 बजे पुलिस ने मछंड पहुंचकर अंकित के घर दबिश दी तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी अंकित और उसके पिता मुन्ना उर्फ राजीव चौरसिया को पकड़ लिया। उनसे लूटी गई पिस्टल और कारतूस भी जब्त कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस आरोपी मुन्ना उर्फ राजीव को अपने साथ ले गई है।

बंधक बनाने के बाद पुलिस जवान का वीडियो बनाया, पीट-पीटकर बुलवाया- मैं शराब के नशे में हूं
आरोपियों ने सचिन को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसका वीडियो बनाया, जिसमें उससे यह कहलवाने का प्रयास किया कि मैं शराब के नशे में हूं। हाईवे पर बस लूटने का प्रयास कर रहा था। बस में उसकी वर्दी भी उतरवा ली गई। रौन टीआई कुशल सिंह भदौरिया ने बताया कि इस घटना के बाद बस चालक ने फिरोजाबाद जिले में हाईवे पर जहां पुलिस जवान सचिन को फेंका, वहीं बस में सवार सभी सवारियों को भी उतार दिया। इसके बाद आरोपियों ने बस लाकर गांव में खड़ी कर दी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अंकित और उसके पिता सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरोपी से पिस्टल भी बरामद हुई
मछंड के मुन्ना ने दिल्ली पुलिस के जवान का अपहरण कर उसकी पिस्टल लूटी थी। आरोपी और उसके पिता को पकड़कर पिस्टल बरामद कर लिए हैं।
कुशल सिंह भदौरिया, टीआई रौन



Source link