SMS to farmers who are unable to get from Bhopal could not be started even on the second day | भोपाल से नहीं मिल पा रहे किसानों को एसएमएस दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सकी बाजरा की खरीदी

SMS to farmers who are unable to get from Bhopal could not be started even on the second day | भोपाल से नहीं मिल पा रहे किसानों को एसएमएस दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सकी बाजरा की खरीदी


मुरैना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना। समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होने से शुक्रवार को जौरा राेड पर किसान का बाजरा खरीदते व्यापारी।

  • तहसीलदार और पटवारी किसानों की जमीनों का अब तक नहीं कर पाए सत्यापन

बाजरा की खरीद के मामले में सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य का लॉलीपॉप तो पकड़ा दिया, लेकिन व्यवस्थाओं को लचर करके इसका लाभ देने के मामले में किसानों के साथ धोखा किया है। यही कारण है कि प्रमुख सचिव की घोषणा के तीन दिन बाद भी खरीद केंद्रों पर बाजरा की तौल के लिए कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं। इससे किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

यहां बता दें कि प्रदेश सरकार ने 21 अक्टूबर से किसान का बाजरा समर्थन मूल्य पर 2150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने के न केवल आदेश जारी किए, बल्कि खरीद केंद्रों पूरी व्यवस्थाएं होने का दावा किया था। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। क्योंकि खरीदी की घोषणा के तीन दिन बाद भी निर्धारित केंद्रों पर खरीद की व्यवस्थाएं नजर नहीं आईं। किसानों का कहना है कि उन्हें अभी बाजरा बेचने के लिए एसएमएस भी नहीं मिले हैं? ऐसे में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदने का दावा करना किसानों से धोखा करने जैसा है।

43 हजार मैट्रिक टन बाजरा खरीदना है
क्षेत्र में इस बाजरा की बंपर पैदावार हुई है। इस कारण समर्थन मूल्य पर 43 हजार मैट्रिक टन बाजरा खरीदने का लक्ष्य निर्धारित तय किया गया है। बता दें कि गत वर्ष बाजरा की क्वालिटी खराब होने के कारण समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो सकी थी। इससे पहले वर्ष 2018-19 में 30 हजार मैट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई थी। इस बार बाजरा खरीदी के लिए 22 हजार 373 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिनमें एक हजार किसान ज्वार व धान बेचने के लिए पंजीकृत हैं। किसान बाजरा बेचने के लिए आने के लिए एसएमएस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू नहीं हो सकी है।

व्यापारियों ने 100 से 200 रु. दाम बढ़ाए
लालौर गांव के किसान रमेश डंडोतिया ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की घोषणा से पूर्व व्यापारी किसानों का बाजरा 1200 से 1300 रुपए क्विंटल में खरीद रहे थे। लेकिन 21 अक्टूबर से बाजरा खरीदने के आदेश जारी होने के बाद व्यापारियों ने बाजरा का भाव 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार को मुरैना गांव, मुढ़िया खेड़ा व बैरियर पर लगे गल्ला व्यापारियों के फड़ पर किसानों ने 1400 से लेकर 1500 रुपए क्विंटल में बाजरा बेचा। किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा होने के बाद व्यापारियों ने दाम बढ़ाए हैं।

हमारी तैयारी पूरी है
समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदने के लिए जिले में 45 केंद्र बनाए गए हैं। जहां सहकारी समितियों द्वारा खरीद की जानी है। खरीद के लिए हमने प्रत्येक सोसायटी पर बैनर पहुंचा दिए हैं तथा 10-10 गठानें उपलब्ध करा दी हैं। एक गठान में 500 बोरियां होती हैं इस लिहाज से प्रत्येक सोसायटी पर 5-5 हजार बोरी उपलब्ध हैं। बाजरा खरीदी के लिए हमारी तैयारी पूरी है।
अरुण जैन, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम

जल्द शुरू होंगे एसएमएस
किसानों ने पंजीयन में जो रकबा दर्शाया है और गिरदाबल के रिकार्ड में जो दिख रहा है उसमें भिन्नता है। इसलिए तहसीलदार व पटवारी के माध्यम से किसान की जमीन का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन का कार्य पूरा होते ही दो-चार दिन बात किसानों के मोबाइल पर एसएमएस आने शुरू हो जाएंगे।
बीएस तोमर, जिला अपूर्ति अधिकारी मुरैना



Source link