- डूब प्रभावित गांव में तीन मजदूर दीवार बनाने के लिए कर रहे थे मिट्टी की खुदाई
दैनिक भास्कर
Jun 19, 2020, 06:36 PM IST
मूंदी. इंदिरा सागर बांध के डूब प्रभावित क्षेत्र ग्राम जामकोटा में दीवार बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान मजदूरों को तांबे का लोटा मिला, जिसमें ब्रिटिशकालीन चांदी के 275 सिक्के भरे थे। यह सिक्के 160 साल पुराने बताए जा रहे हैं। इन पर क्वीन विक्टोरिया व किंग एलबर्ट सातवां की आकृति बनी हुई है। सिक्के निकलते की चर्चा गांव में तेजी से फैली और मामला पुलिस तक पहुंच गया। टीआई ने मौके पर पहुंचकर सिक्के अपने कब्जे में ले लिए।
टीआई अंतिम पवार ने बताया जामकोटा में तीन मजदूर मकान की दीवार बनाने के लिए बुधवार को मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। गांव के कैलाश राठौर, राहुल पिता मेहताब सिंह कोरकू एवं शिवराम पिता दशरथ निवासी ग्राम दामखेड़ा को खुदाई में सिक्कों से भरा तांबे का लोटा मिला। इसमें 275 सिक्के मिले, जिनका वजन करीब 3 किलो है। यह सिक्के इनके पास से बरामद किए गए। इस्तगासा तैयार कर धारा 4/5 दफनी एक्ट का प्रकरण गुरुवार को दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
1862, 1901 और विक्टोरिया-किंग एलबर्ट की आकृति
टीआई पवार के अनुसार यह सिक्के सन 1862 और 1901 के क्वीन विक्टोरिया के समय के बताए जा रहे हैं। इस पर विक्टोरिया सहित किंग एलबर्ट सातवां की आकृति बनी है। ग्रामीणों ने बताया जब 2003 में इंदिरा सागर बांध का निर्माण हुआ था तब यह गांव डूब में आ गया था। जिस जगह पर खुदाई की जा रही थी, वहां कभी आबादी थी। डूब में आने के बाद 14 किलोमीटर दूर लोग पुनर्वास जामकोटा में बस गए। संभवतः इस स्थान पर किसी का घर रहा हो और यहां रहने वाले ने सुरक्षा के लिहाज से गाड़ दिए हो। फिलहाल पुलिस सिक्के जब्त कर जांच कर रही है।
सिक्कों को खजाने में जमा कराएंगे
सूचना मिलने पर गांव के तीनों लोगों से चांदी के सिक्के जब्त किए हैं। विवेचना के बाद तीनों को पुनासा कोर्ट में पेश किया जाएगा। जब्त चांदी के सिक्कों को खजाने में जमा कराएंगे।
अंतिम पवार, टीआई, मूंदी