Royal Enfield की दमदार Kamala जीत चुकी है टॉप अवार्ड- जानें क्या है कीमत और खासियत | Royal Enfield Continental GT 650 Based Motorcycle Kamala full specification and price in india | auto – News in Hindi

Royal Enfield की दमदार Kamala जीत चुकी है टॉप अवार्ड- जानें क्या है कीमत और खासियत | Royal Enfield Continental GT 650 Based Motorcycle Kamala full specification and price in india | auto – News in Hindi


Royal Enfield की दमदार बाइक ‘Kamala’

Royal Enfield की दमदार ‘Kamala’ एक कॉन्टिनेंटल GT650 आधारित मॉडिफाई मोटरसाइकिल है, जिसे सोसा मेटलवर्क्स के क्रिस्टियन सोसा द्वारा बनाई गई है.

Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) की कमला (Kamala) एक बेहद ही खुबसुरत मॉडिफाई मोटरसाइकिल है. यह बाइकर्स की पहली पसंद में से एक बाइक है. देशभर में ऐसी कई स्टार्ट-अप कंपनियां हैं जो एनफील्ड को कस्टमाइज करती हैं. मोटरसाइकिल कस्टम हाउस सोसा मेटलवर्क्स के क्रिस्टियन सोसा ने Royal Enfield Continental GT 650 को मॉडिफाइ किया है. ये बाइक्स को मॉडिफाइ करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मशहूर हैं.

शो में मिले टॉप अवार्ड
कमला विंटेज बोर्ड ट्रैक रेसर्स से प्रेरित है. इसका दुबला पतला आकार और बड़े पतले पहियों वाली इस मॉडिफाइड बाइक में 650 ट्विन इंजन दिया गया है. क्रिसिसन सोसा ने रॉयल एनफील्ड को इस तरह डिजाइन किया है कि यह एक दम पहचान में नहीं आ रही है. 650 ट्विन राइट के आधार पर बॉडी और सस्पेंशन को बनाया गया है. फरवरी 2020 में यूएसए के पोर्टलैंड, ओरेगन में वन मोटो शो में इसका पहला प्रदर्शन हुआ था. दिलचस्प बात यह है कि, मोटरसाइकिल ने शो में टॉप अवार्ड में से एक जीता था. उस समय ये पूरी तरह से तैयार नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें : Triumph Tiger 900 मोटर साइकिल भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी है कीमतकीमत भी है शानदार

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में एक 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, 648 CC इंजन के साथ फ्यूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. मोटर 47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. बीएस6 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.01 है.

क्रिस्टियन ने 2012 में अपने भाई रॉबर्टो के साथ सोसा मेटलवर्क्स का गठन किया था. सोसा बहुत जल्दी से दुनिया भर में कारों और मॉडिफाइड मोटरसाइकिलों के निर्माण के लिए सबसे सम्मानित नामों में से एक बन गया है. उनके बनाए प्रोडक्ट लास वेगास से जापान के योकोहामा तक शो में दिखाए गए हैं.



First published: June 20, 2020, 2:52 PM IST





Source link