- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Train Robbery In Madhya Pradesh; Criminal Arrested By Itarsi GRP, Goods Worth Rs Three Lakh Recovered
भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल्लू उर्फ ओमप्रकाश भदौरिया अब तक 50 अपराध कर चुका है।
- जीआरपी इटारसी ने गिरफ्तार किया, पहले से 38 अपराध थे, 12 और मामलों का खुलासा
- जेवरात समेत 3 लाख रुपए का माल मिला है, इसमें बड़ी संख्या में 500-500 रुपए के नोट
भोपाल से होकर जाने वाली ट्रेनों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर जीआरपी इटारसी के हत्थे चढ़ा है। उस पर भोपाल, ललितपुर और इटारसी में पहले से ही 38 मामले दर्ज थे, जबकि पकड़े जाने के बाद उसने भोपाल और इटारसी के बीच 12 और चोरियों का खुलासा किया। अब तक वह अपराध की फिफ्टी लगा चुका है। उसके पास से नकदी और जेवरात समेत 3 लाख रुपए का माल मिला है। इसमें बड़ी संख्या में 500-500 रुपए के नोट हैं।

जीआरपी ने उसके पास से यह माल जब्त किया है।
वह ट्रेन में मुख्य रूप से महिलाओं पर नजर रखता था। मौका पाते ही उनके पर्स लेकर फरार हो जाता था। वह इतना शातिर था कि उसके अंदाजे के हिसाब से ही पर्स में माल निकलता था। इसका खुलासा खुद आरोपी ने पुलिस पूछताछ में किया है। जीआरपी इटारसी के अनुसार ज्यादातर साउथ के बाद बिहार तथा गुजरात की कुछ ट्रेनों में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थीं।
ऐसे में पुलिस को पुराने शातिर चोर मूलत: भिंड के रहने वाले 35 साल के कल्लू उर्फ ओमप्रकाश भदौरिया पर संदेह था। पुलिस ने जब आरोपी की तलाश शुरू की, तो उसके लगातार ट्रेन में चलने का पता चला। इसके बाद जीआरपी ने सोमवार दोपहर कल्लू को इटारसी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बड़ी मात्रा में 500-500 के नोट और जेवरात मिले। इनकी कुल कीमत 3 लाख रुपए है। अब तक उसने 12 चोरियों की वारदातें करना कबूल की हैं।
इन ट्रेनों में वारदातें कीं
उसने तेलंगाना एक्सप्रेस (1), केरल एक्सप्रेस (3), गुवाहाटी एक्सप्रेस (1), अमरकंटक एक्सप्रेस (1), झेलम एक्सप्रेस (1), गोंडवाना एक्सप्रेस (1), तमिलनाडु एक्सप्रेस (1), गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस (1), गोवा निजामुद्दीन एक्सप्रेस (1) और जबलपुर अटारी एक्सप्रेस (1) में वारदात करना कबूल किया है। उसके खिलाफ पहले से ही 38 मामले दर्ज हैं। पहले से ही उस पर 8 भोपाल जीआरपी, 2 ललितपुर जीआरपी और इटारसी में 28 आपराधिक केस दर्ज है। वर्तमान में वह इटारसी में रहता है।
इस तरह करता था वारदात
35 साल के कल्लू ने बताया कि वह ट्रेन में चढ़ने वाली हर महिला पर नजर रखता था। उनके हाव-भव और सामान को देखने के बाद उसे उसके पर्स माल का अंदाजा होता था। पर्स में मोबाइल फोन, नगद और जेवर होने का पता चलने के बाद वह मौका पाकर पर्स गायब कर देता था।