Six new infected were found, now a total of 1106 patients in the district | छह नए संक्रमित मिले, अब जिले में कुल 1106 मरीज

Six new infected were found, now a total of 1106 patients in the district | छह नए संक्रमित मिले, अब जिले में कुल 1106 मरीज


भिंड13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दो पुराने मरीज स्वस्थ हुए, एक्टिव केस 20

रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के छह नए मरीज मिले हैं। जबकि दो पुराने मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार से जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1106 हो गई है। वहीं ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा 1079 पर पहुंच गया है। जबकि एक्टिव केस अब 20 बचे हैं।

यहां बता दें कि रविवार को जीआरएमसी की बायरोलॉजिकल लैब और जिला अस्पताल में हुई 468 सैंपल की जांच में छह नए कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए हैं, इन मरीजों में मल्लपुरा अटेर का 45 वर्षीय व्यक्ति और भिंड जेल में 58 वर्षी वृद्ध व 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं फूप कस्बे में अटेर रोड पर 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। शहर के नबादा बाग में 36 वर्षीय युवक और शहर के बंगला बाजार में 67 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि भिंड जेल और किशोर सिंह का पुरा का एक- एक युवक अब स्वस्थ हो गया है। लगातार मरीज मिलने से खतरा बढ़ता जा रहा है।



Source link