मुरैना18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया ग्रामीण से आशीर्वाद लेते हुए।
- बसपा प्रत्याशी ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में ली नुक्कड़ सभाएं
भाजपा 15 साल सत्ता में रही। वर्ष 2018 में कांग्रेस ने भी सरकार बनाई। इसके बाद भी दोनों दल सिर्फ खरीद-फरोख्त करके सरकार बनाने व गिराने तक सिमटकर रह गए। ऐसे लोग क्षेत्र का क्या विकास करेंगे। इसलिए एक बार अपना वोट बसपा को दीजिए, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि ईमानदारी से आप सबकी सेवा करूंगा और आपकी हर समस्या को विधानसभा के पटल पर रखूंगा।
यह बात मुरैना विस से बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए कही। राजौरिया ने रविवार को मुरैना विस के पवाया, सीतापुर, सपचोली, डोंगरपुर गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूलमाला व शॉल पहनाकर सत्कार भी किया। इस दौरान उनके साथ अमरसिंह डंडौतिया, डॉ. रमेश कुशवाह जिलाध्यक्ष, बैजनाथ बौद्ध संगठन मंत्री, दीपेंद्र बौद्ध जिला महासचिव, विजय सोलंकी विस अध्यक्ष मौजूद थे।