रतलामएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
मोती नगर में एक वृद्धा महिला की मौत हो गई। परिवार के लोग अपने रिश्तेदारों व अन्य सूचना देकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच दीनदयाल नगर थाना पुलिस को किसी ने सूचना दी कि घर में विवाद हुआ था उसके बाद वृद्धा की मौत हुई है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। मोती नगर निवासी गीता बाई पति कुंवरसिंह भाभर (65) का निधन शनिवार रात को हो गया था। परिवार के लोगों ने रविवार को गीता बाई के निधन की जानकारी परिवार, रिश्तेदारों व समाजजनों की दी और अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे थे तभी दीनदयाल नगर थाने पर सूचना मिली कि मोती नगर में जिस महिला की मौत हुई है वह विवाद के कारण हुई है। घर में बेटा-बहू का विवाद हो रहा था। बीच-बचाव में हुई धक्का मुक्की में गीता बाई घर के बाहर चढ़ाव से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जानकारी लेकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। मौके पर पहुंचे एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने भी मौका मुआयना किया। दोपहर बाद मृतका का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
सुबह देखा तो मृत मिली
मृतका गीता बाई के दो बेटे सुरेश व राकेश भाभर है। दोनों अलग रहते हैं। मृतका राकेश के घर पर रहती थी। राकेश ने पुलिस को बताया शनिवार रात 11 बजे वे सोए थे, तब मां घर के अंदर थी। सुबह 6 बजे उठे तो मां घर के बाहर ओटले की सीढ़ियों पर मृत अवस्था में मिली थी। विवाद नहीं हुआ।
पीएम बाद स्थिति स्पष्ट होगी
^मृतिका के सिर पर चोट (कटा हुआ) व रगड़ के भी निशान है। सूचना मिलने पर मृतिका का पीएम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
अमित शर्मा, एसआई दीनदयाल नगर थाना
घायल व्यक्ति को किया रेफर, रास्ते में मौत
जावरा/ढोढर | रिछाचांदा-कलालिया के बीच रविवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। उसकी रेफर के दौरान रास्ते में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बद्रीलाल पिता तुलसीराम राठौड़ निवासी लसुड़िया दलौदा बाइक से जा रहा था। शाम 5.30 बजे रिछाचांदा कलालिया के बीच सामने आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। वह बाइक से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे सरकारी अस्पताल जावरा लाए। जहां पर इलाज के बाद उसे रतलाम रेफर किया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
ज्यादा शराब पीने से व्यक्ति की मौत
रतलाम | ज्यादा शराब पीने पर एक व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत होगई। पुलिस ने मर्ग कायम किया जानकारी के अनुसार ग्राम तितरी निवासी जगदीश पिता गंगाराम परमार (51) को ज्यादा शराब पीने पर रविवार दोपहर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पीएम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया।