Shopkeepers sat on the road when they reached to remove shops in Kalikamata campus | कालिकामाता परिसर में दुकानें हटाने पहुंचे तो सड़क पर बैठ गए दुकानदार

Shopkeepers sat on the road when they reached to remove shops in Kalikamata campus | कालिकामाता परिसर में दुकानें हटाने पहुंचे तो सड़क पर बैठ गए दुकानदार


रतलामएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कालिकामाता मंदिर परिसर में पुराने बगीचे में लगी दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम का अमला पहुंचा। इस पर दुकानदार नाराज हो गए और सड़क पर बैठ गए। इसके बाद दो बत्ती थाने के टीआई की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
नवरात्रि चल रही है। कोरोना के चलते नगर निगम ने मेला नहीं लगाया है और ना ही दुकानदारों को प्लाट का आवंटन किया है। जो दुकानें पहले से चल रही हैं उन्हें ही खोलने की अनुमति है। इस बीच कुछ नई दुकानें लगने से नगर निगम का अमला दुकानदारों को हटाने पहुंच गया। इस पर दुकानदार नाराज हो गए व बोले हम सालों से यहीं दुकानें लगा रहे हैं। इसके बाद भी हमें हटाया जा रहा है, आखिर क्यों। पहले ही लॉकडाउन के कारण बिजनेस नहीं है। इसके बाद हमें हटाया जा रहा है। हम नहीं हटेंगे। इसके बाद सभी दुकानदार सड़क पर बैठ गए। इसके बाद निगम के अधिकारी और दो बत्ती थाना टीआई ने समझाया। इसके बाद दुकानदारों को फिर से दुकानें लगाने की इजाजत दी तो दुकानदार माने। इसके बाद दुकानें फिर से शुरू हो गईं।
रात 10 बजे ही दुकानें करा रहे हैं बंद
वैसे तो यह शहर का रमणीक स्थल होने से यहां दुकानें रात तक खुली रहती हैं लेकिन नवरात्रि के चलते रात दस बजे ही दुकानें बंद करवा रहे हैं। रोजाना पुलिस के जवान रात 9.45 बजे से ही यहां की दुकानें बंद कराना शुरू कर देते हैं। इसके बाद दस बजे तक तो सारी दुकानें बंद करा दी जाती हैं। जबकि कोरोना के चलते बाजार खोलने और बंद करने की पाबंदी हटा दी है। बावजूद रात को दुकानें बंद कराई जा रही हैं।



Source link