श्योपुर ब्रांच मैनेजर ने 10 जून को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि गोल्ड लोन लॉकर से 101 पैकेट सोने के जेवर गायब हैं. (सांकेतिक फोटो)
मामला श्योपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Sheopur State Bank of India) के एक ब्रांच का है.
जानकारी के मुताबिक, मामला श्योपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Sheopur State Bank of India) का है. इस बैंक की ब्रांच से कैशियर राजीव ने गोल्ड लोन लॉकर से 15 किलो सोना लेकर गायब हो गया. जब इसके बारे में बैंक मैनेजर को जानकारी मिली तो उसने पुलिस थाने में शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सारे राज खुल गए. पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले बैंक के कैशियर को गिरफ्तार किया है. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिए.
HC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल कैंडिडेट को मानवीय भूल सुधारने का दिया मौका
10 जून को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया थाश्योपुर ब्रांच मैनेजर ने 10 जून को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि गोल्ड लोन लॉकर से 101 पैकेट सोने के जेवर गायब हैं. इसके बाद पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की तो उसे कैशियर पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि कैशियर राजीव ने ही अपने दो और साथियों के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था.
Corona की चपेट में आए दिल्ली के DCP, अब तक 1300 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव
आरोपी की महिला मित्र ज्योति तक पहुंची पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस तार से तार जोड़कर कैशियर के दोस्त नवीन और उसकी प्रेमिका ज्योति तक पहुंच गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि नवीन कैशियर के साथ मिलकर चोरी के सोने को अब तक 26 बार फर्जी तरीके से लोन के नाम पर देकर पैसा ले चुका था. पुलिस ने चोरी के इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 3 किलोग्राम सोना और 11 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
First published: June 20, 2020, 1:42 PM IST