Farewell to mother Jagdambay with moist eyes | नम आंखों से दी मां जगदंबे को विदाई

Farewell to mother Jagdambay with moist eyes | नम आंखों से दी मां जगदंबे को विदाई


बरेली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगर एवं क्षेत्र में सोमवार को दशहरा पर्व पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु नर्मदा स्नान एवं छींंद धाम दर्शन करने पहुंचे तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया जिसमें श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए समितियों के द्वारा विसर्जन के लिए निकलने वाली झांकियों में न ही डीजे और न ही ढोल बजाए गए।

इसके अलावा क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के दौरान रखे गए ज्वारे का भी दशहरा पर्व के दौरान विसर्जन किया गया । समिति ने बांटे प्रशस्ति पत्र: नौ दिन तक चले नवरात्र पर्व के दौरान ही दुर्गा समितियां जिसमें बरेली सहित कामतोन और धोखेड़ा मिलाकर कुल 31 समितियों एवं नगर के स्थाई मंदिर समितियों को को पूर्व में ही हिंदू उत्सव समिति बरेली के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण किए जा चुके हैं। समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद धाकड़ ने बताया कि वर्तमान में शासन की गाइड लाइन के अनुसार समिति के विजयादशमी के उपलक्ष्य में सिर्फ दशहरा मैदान पर रावण दहन किया गया।



Source link