मौसम के हिसाब तैयार की गई रेंज
इन कपड़ों को मौसम को देखते हुए और देशभर में महिलाओं की पसंद के हिसाब से तैयार किया गया है. रॉयल एनफील्ड ने आने वाले समय में महिलाओं के लिहाज से बुलेट लाने का प्लान बनाया है, जिसकी पहली कड़ी में उनके लिए राइडिंग गियर और गारमेंट पेश किये हैं.
देखें Royal Enfield राइडिंग गियर्स और कपड़ों की कीमतटी-शर्ट – 700-1100 रुपये
शर्ट – 2300-2500 रुपये
शॉर्ट्स – 1500-1600 रुपये
जीन्स/ट्राउजर – 2400-2600 रुपये
गर्मियों के लिए राइडिंग ग्लव्स – 2500 रुपये
ओपन फेस हेलमेट- 2700 रुपये है
लैदर राइडिंग ग्लव्स – 3300 रुपये
फुल फेस हेलमेट- 3700 रुपये है
जाली वाली राइडिंग ट्राउसर – 6500 रुपये
कॉटन राइडिंगद जैकेट – 5800 रुपये
जाली वाली राइडिंग जैकेट – 7000 रुपये
राइडिंग ट्राउसर – 9500 रुपये
लाइफस्टाइल लैदर जैकेट – 9900-10900 रुपये
राइडिंग तीन लेयर जैकेट – 14000 रुपये
कंपनी Bullet 350, Classic 350 जैसी मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी जल्द ही Meteor 350 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक की लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई थी. उसके बाद से कस्टमर में इसको लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच दर्जनों ऑफिस बंद करेगी Royal Enfield, ये है अगली प्लानिंग