खंडवा9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मूंदी थाना क्षेत्र के रोहणी गांव का मामला, पीड़ित युवक के पिता व मां ने एसपी से की शिकायत
मूंदी थाना क्षेत्र के रोहणी गांव में निगरानी बदमाश हुकुम पिता श्रवण को गांव के दबंग लोगों ने पकड़कर रस्से से हाथ-पैर बांध जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने अवैध शराब का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के कब्जे से 75 लीटर शराब जब्त की गई। जिसके तहत धारा 34/2 का प्रकरण दर्ज किया। उसके खिलाफ चोरी, लूट, अवैध शराब व डकैती की साजिश सहित कुल 7 प्रकरण दर्ज है।
मामले को लेकर मंगलवार दोपहर आरोपी हुकुम के पिता श्रवण व उसकी मां ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा को लिखित शिकायत कर मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। वीडियो में हुकुम को कुछ लोगों ने नग्न कर रस्से से बांधा है और वह लोग मारपीट, गालीगलौज कर रहे हैं। जिसमें हुकुम रोता बिलखता हुआ छोड़ने की गुहार लगा रहा है। हुकुम के परिजन ने गांव के राजू जायसवाल, जीतू जायसवाल व दीपक जायसवाल पर मारपीट कर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 10 अक्टूबर की रात 11 बजे अवैध शराब की शंका में हुकुम के साथ राजू जायसवाल और उसके भाइयों ने हुकुम को पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए और बेरहमी से पिटाई की। कुछ ही देर बाद मूंदी पुलिस को बुलाकर 75 लीटर शराब जब्त करवा दी। हुकुम जेल में है।
परिजन ने जो वीडियो दिखाया है वह पुराना है
^आरोपी हुकुम के खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं। वह निगरानी बदमाशों की सूची में है। शनिवार को आरोपी के कब्जे से अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। न्यायालय ने जेल भेजा है। परिजन ने जो वीडियो दिखाया है वह पुराना है। अभी किसी तरह की मारपीट नहीं की गई।
चैतन्य परिहार, सहायक उपनिरीक्षक, मूंदी थाना