- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Gogole Title: Madhya Pradesh Ujjain Dumper Road Accident Today; Two Children Killed, Husband Wife Injured
उज्जैन15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क पर बिखरे शरीर के अंगों और खून को मिट्टी डालकर ढंकती हुई पुलिस।
उज्जैन में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां आगर-मक्सी रोड पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपति और उनका तीसरा बच्चा घायल है। घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला।

बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसा आगर-मक्सी रोड पर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। पंवासा के पण्डियाखेड़ी चौराहे पर तेज स्पीड में आ रहा डंपर बाइक सवार परिवार को चपेट लेकर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। डंपर के पहिये के नीचे आने से दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्चों के माता पिता और अन्य बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि परिवार बाइक से बाजार करने इंदौर जा रहे थे। हादसे के बाद शरीर के अंग सड़क पर चिपक गए थे। पुलिस ने मिट्टी डालकर इन अंगों और खून को ढंका।