BJP and Congress delegation met Election Commission | चुनाव आयोग से मिले भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल

BJP and Congress delegation met Election Commission | चुनाव आयोग से मिले भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल


भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस का चुनाव आयोग में शिकवा-शिकायतों का दौर जारी रहा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) से मुलाकात कर जहां भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन के मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। शिकायत में कहा गया कि करेरा विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बिना अनुमति प्रचार पर निकले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गाड़ियों के काफिले के साथ टीआई रूपेन्द्र शर्मा आदि को शामिल करना आचार संहिता का उल्लंघन है।



Source link