किराए से रह रहे 20 साल के युवक ने की खुदकुशी, एक महीने पहले ही की थी लव मैरिज

किराए से रह रहे 20 साल के युवक ने की खुदकुशी, एक महीने पहले ही की थी लव मैरिज


उज्जैन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आत्महत्या करने वाला युवक शशांक चौहान।

नानाखेड़ा में किराए से रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मकान मालिक हेमंत सिंह ने बताया कि युवक एक पहले किराए से रहने आया था। शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस के मुताबिक युवक का नाम शशांक (20 साल) है। एक महीने पहले उसने लव मैरिज की थी। लोगों के मुताबिक शादी के बाद से ही सास- बहू में बन नहीं रही थी। रोज झगड़े के कारण वह किराए के मकान में रहने लगा था। पुलिस ने मकान को जांच के लिए सील कर दिया है।

नगर निगम में नौकरी करता था
शशांक नगर निगम की वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में काम करता था। सुबह जल्दी काम पर चला जाता था। नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



Source link