- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Winter Felt In The Night, Mercury Is Decreasing In The Day Too, Will Have Good Winter After Diwali
ग्वालियर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेला रोड, शाम 5:00 बजे
उत्तर-पश्चिमी हवा चलने के साथ ही रात का तापमान कम होने से सर्दी का अहसास होना शुरू हो गया है। साथ ही दिन का पारा भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। तेजी से पैर पसार रही सर्दी ने पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। हालांकि दो साल पहले आज के ही दिन न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल 13.9 डिग्री पर आ गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कम हो रहे दिन के तापमान में गुरुवार को थोड़ी वृद्धि जरूर दर्ज की गई। इस वजह से अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री पर जा पहुंचा। दिन का तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा रिकार्ड किया गया। जबकि रात के सामान्य तापमान में दूसरे दिन भी गिरावट रही।
पिछले 4 दिनों से ऐसे घटा-बढ़ा तापमान

पश्चिमी विक्षोभ से बदल रहा है मौसम
बर्फबारी व उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है। यही कारण है कि रात के तापमान में कमी आ रही है। 15 नवंबर के बाद अच्छी सर्दी ग्वालियर-चंबल संभाग सहित अन्य जगह महसूस होगी। -वेदप्रकाश सिंह, मौसम वैज्ञानिक