कोरोनाकाल में पहली बार सार्वजनिक मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया. (File Photo)
BJP की वर्चुअल रैली में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी को मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में उनकी सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है.
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में जीत के बाद अपने कार्यकर्ताओं को भेजे संदेश में सिंधिया ने कहा था कि कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से वो सामने नहीं आ सके हैं, लेकिन जल्द ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे. उसके बाद आज पहली बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में हो रही वर्चुअल रैली में सिंधिया मंच पर नजर आए. सियासी जानकार इस घटना को मध्य प्रदेश में 24 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) से जोड़कर देख रहे हैं.
वर्चुअल रैली को लेकर किया था ट्वीट
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी आगामी 25 जून दोपहर 3 बजे मध्य प्रदेश जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। मेरा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से इस रैली से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें। @BJP4MP @JPNadda pic.twitter.com/ILOtwsDW4q
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 24, 2020
कोरोना संक्रमण के दौरान भी बना रहा संपर्क
बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद राज्यसभा चुनाव भी हुए, लेकिन सिंधिया सार्वजनिक रूप से कहीं नहीं दिखे. यहां तक कि राज्यसभा चुनाव के दौरान भी वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ही नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में बने रहे थे. सोशल मीडिया के जरिए सिंधिया लगातार अपनी सक्रियता जताते रहे हैं. चाहे वह फादर्स-डे पर ट्वीट करना हो या मध्य प्रदेश से जुड़ी किसी खबर पर प्रतिक्रिया देना, सिंधिया लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क करते रहे. इस बीच जब राज्यसभा में जीत को लेकर खबरें आईं, तब उन्होंने एक वीडियो मैसेज शेयर कर बीजेपी के बड़े नेताओं का आभार जताया.
राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद किया था ये ट्वीट
मप्र से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी @BJP4India के सम्मानीय विधायकों एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार। pic.twitter.com/mIA8Q6jPIR
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 19, 2020
विधानसभा उपचुनाव को लेकर बढ़ी सक्रियता!
मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में विधानसभा की 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी की 25 जून को वर्चुअल रैली के पीछे यह भी एक बड़ी वजह है. हालांकि पार्टी की वर्चुअल रैलियों की श्रृंखला लगातार जारी है. लेकिन चुनावी राज्यों में इसको लेकर सक्रियता ज्यादा है. सियासी जानकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के अचानक सक्रिय होने को इससे भी जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सिंधिया अभी तक राज्यसभा चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे थे. चुनाव में जीत के बाद अब वो एक्टिव मोड में आएंगे. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो संदेश से इस बात की पुष्टि होती भी दिख रही है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जल्द ही वो पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
First published: June 25, 2020, 5:25 PM IST