कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.
Sanwer By Election: उपचुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस ने ईवीएम (EVM) की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ (Sting Operation) का वीडियो केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को सौंपा है.
प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि रात में नेहरू स्टेडियम में रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए कोई मौजूद नहीं था. स्टेडियम के मुख्य द्वार से लेकर आगे तक सारे दरवाजे खुले हुए थे. वहां सुरक्षा के ठोस प्रबंध नहीं थे. निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे. ऐसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खडे़ हो रहे हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के पास सिर्फ शिकायतों के अलावा कुछ बचा नहीं है.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने लगाया आरोप
प्रदेश की सबसे हॉट कही जाने वाली सांवेर सीट पर कश्मकश जारी है. अब कांग्रेस ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, उनकी बेटी और एजेंट रश्मि बौरासी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने रात का नेहरू स्टेडियम का एक वीडियो मीडिया को भी जारी किया है और केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक रुपवंत सिंह को भी सौंपा है. उन्होंने कहा कि रात में स्टेडियम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए कोई मौजूद नहीं था. स्टेडियम के मुख्य द्वार से लेकर आगे तक सारे दरवाजे खुले हुए थे. वहां सुरक्षा के ठोस प्रबंध नहीं थे. निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी भी बंद थे. कांग्रेस ने कहा,चुनाव आयोग के जारी निर्देशों का यहां उल्लंघन किया जा रहा है. इस लापरवाही से स्पष्ट होता है कि चुनाव को जिला प्रशासन कितनी गंभीरता से ले रहा है. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है.ये भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन: इलाहाबाद HC के फैसले का अयोध्या के संतों ने किया स्वागत, कही ये बड़ी बात
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस के ईवीएम की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस हताश और निराश हो चुकी है. बीजेपी के पूर्व मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि कांग्रेस को हर चीज में शंका दिखाई दे रही है. प्रेमचंद गुड्डू को शिकायत के अलावा कुछ बचा नहीं है. अब तो दिग्विजय सिंह आ गए हैं, जबकि 2018 में दिग्विजय सिंह ने प्रेमचंद गुड्डू के लिए जो टिप्पणी की थी वो सांवेर की जनता सब जानती है.