IPL 2020: मुंबई से हारने के बाद बुरी तरह ट्रोल हुई दिल्ली कैपिटल्स, देखें Funny Memes

IPL 2020: मुंबई से हारने के बाद बुरी तरह ट्रोल हुई दिल्ली कैपिटल्स, देखें Funny Memes


दुबई: आईपीएल (IPL 2020) की शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में लगातार फ्लॉप साबित हो रही है. मुंबई इंडियंस (MI) के साथ हुए मुकाबले में दिल्ली को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये दिल्ली की लगातार चौथी हार है. इस हार के बाद दिल्ली को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

 

मुंबई (MI) के खिलाफ हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पूरी तरह बिखरी हुई नज़र आई और उन्होंने 20 ओवर में महज 110 रन बनाए. दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर टीक नहीं सका और कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत दर्ज की.

 

दिल्ली के इस खराब प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर उनका मजाक बनाया जा रहा है. यूजर्स उनके इस प्रदर्शन पर मेमेस बना रहा हैं. जहां एक तरफ बुमराह की वाह-वाही हो रही हैं तो दूसरी ओर दिल्ली के बल्लेबाजों के मजाक उड़ाया जा रहा है.

 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने का उनका इंतजार बढ़ गया है. 





Source link