दुबई: आईपीएल (IPL 2020) की शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में लगातार फ्लॉप साबित हो रही है. मुंबई इंडियंस (MI) के साथ हुए मुकाबले में दिल्ली को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये दिल्ली की लगातार चौथी हार है. इस हार के बाद दिल्ली को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
#MIvsDC
Dc batsmen after playing 5 balls pic.twitter.com/CDkE3snQyr— sãg’r (@SagarJ4501) October 31, 2020
DC batsman wants to hit sixes,#MIvsDC
MI bowlers : pic.twitter.com/mtDaJYr5Oa—(@OutplayAk47) October 31, 2020
मुंबई (MI) के खिलाफ हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पूरी तरह बिखरी हुई नज़र आई और उन्होंने 20 ओवर में महज 110 रन बनाए. दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर टीक नहीं सका और कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत दर्ज की.
After watching Delhi Capitals batting today pic.twitter.com/GA3aOFXyO4
— ْ (@trippymaymay) October 31, 2020
DC fans after watching today’s performance#MIvsDC pic.twitter.com/Z4r7TFybHU
— (@Thesarcastic98) October 31, 2020
दिल्ली के इस खराब प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर उनका मजाक बनाया जा रहा है. यूजर्स उनके इस प्रदर्शन पर मेमेस बना रहा हैं. जहां एक तरफ बुमराह की वाह-वाही हो रही हैं तो दूसरी ओर दिल्ली के बल्लेबाजों के मजाक उड़ाया जा रहा है.
#MIvsDC
*wickets chart exists*Bumrah be like : pic.twitter.com/JZE0wTwS5M
— (@__Muskurahat__) October 31, 2020
DC fans after Seeing DC wickets :#MIvsDC pic.twitter.com/46ZSfKyZrG
—(@Himansh02855058) October 31, 2020
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने का उनका इंतजार बढ़ गया है.