चोरी की बाइक से घूमता मिला निगरानी बदमाश, डिक्की में मिले दो वाहनों के नम्बर प्लेट

चोरी की बाइक से घूमता मिला निगरानी बदमाश, डिक्की में मिले दो वाहनों के नम्बर प्लेट


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने निगरानी बदमाश को साथी सहित चोरी की बाइक से घूमते हुए गिरफ्तार किया

  • बदमाश के दो साथी भी गिरफ्तार, शहर के चार थाना क्षेत्रों से चुराई तीन बाइक जब्त
  • एक बाइक कबाड़ी ने पुर्जे में खोल कर बेच डाला

जबलपुर। चोरी की बाइक से अधारताल का निगरानी बदमाश गुर्गे के साथ घूमता मिला। खमरिया पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दो और चोरी के वाहन जब्त किए गए। एक बाइक बदमाश के गुर्गे के घर से तो दूसरी बाइक एक कबाड़ी के यहां से जब्त किया। कबाड़ी एक बाइक पुर्जे में खोलकर बेच चुका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
खमरिया पुलिस शनिवार रात सात बजे थाने के सामने वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी बिना नम्बर की बाइक से निगरानी बदमाश अम्बेडकर कॉलोनी निवासी समीर उर्फ अबरार साथी मोहनिया निवासी अनिल डुडानी के साथ आता दिखा। पुलिस ने रोक कर बाइक के दस्तावेज मांगे। वह नहीं दिखा पाया। डिक्की की तलाशी में दो नम्बर प्लेट एमपी 20 एमएस 9373 और एमपी 20 एमडी 0139 जब्त किए। सख्ती से पूछताछ में उसने गोहलपुर, रांझी, ओमती व अधारताल क्षेत्र से चार बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
कबाड़ी को दो बाइक बेच चुका था आरोपी-
खमरिया पुलिस ने गिरफ्त में आए अनिल डुडानी के घर से एमपी 20 एमएस 9373 और चार खम्भा हनुमानताल निवासी कबाड़ी दिलशाद अहमद के घर से एमपी 20 एमएक्स 2580 को जब्त किया। कबाड़ी दिलशाद ने बाइक एमपी 20 एमडी 0139 की कटिंग कर पार्टस बेच देना बताया। पुलिस ने बिक्री के पांच हजार रुपए जब्त किए।



Source link